*”ऑपरेशन सबक” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
• *युवक के साथ मारपीट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार*।
• *सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो*।
*संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 05.12.2024 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत रामनगर चौराहा पर एक युवक के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई । उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था । उक्त वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि घटना टू-व्हीलर वाहन के लेन-देन को लेकर हुई थी । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिहं भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हे आज दिनांक 18.12.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1.हर्षपुरी उर्फ सोनू पिता धर्मेन्द्र पुरी उम्र 18 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी जिला देवास ।
2.समीर शेख पिता जावेद शेख उम्र 20 वर्ष निवासी मल्हार रोड तोड़ी फूल मंडी के सामने देवास ।
3.चिंटू उर्फ जीशान शेख पिता हमीद शेख उम्र 24 वर्ष निवासी मल्हार रोड तोड़ी फूल मंडी के सामने देवास ।
4. विशाल घावरी पिता भैयालाल घावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बालाजी नगर जिला देवास ।