युवक कांग्रेस के द्वारा कन्नौद से खातेगांव तक 20 किलोमीटर लंबी सायकल यात्रा निकाली
देवास/खातेगांव
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास BV एवं युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भुरिया के निर्देश पर युवक कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ते डीजल पेट्रोल के दाम, बड़ती मंहगाई , बढ़ते बिजली के बिल ,बढ़ती बेरोजगारी, एवं BJP सरकार की सरकार चलाने की विफल नीतियों के खिलाफ 20 किलोमीटर साईकल यात्रा निकाली गई यह यात्रा
कन्नोद से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए । खातेगाँव पहुंची व एसडीएम साहब को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । जिसमें मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चोधरी, प्रदेश महासचिव स्वीटी पाटिल ,ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ ,एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन प्रदेश सचिव अक़रम खान व आभार युवक कांग्रेस के खातेगांव विधानसभा अध्यक्ष राजवीर कुड़िया ने माना ।