युवक कांग्रेस की अनोखी पहल…..

0
269

युवक कांग्रेस की अनोखी पहल…..

देवास/बरोठा

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में ग्राम जलोदिया, खोकरिया एवं बड़ी चुरलाई पहुँच मार्ग रोड़ पर, खस्ताहाल कीचड़ से भरी सड़क को फूलों से सजा कर ढोल धमाको से ग्राम के वरिष्ठ जन रामचरण पटेल, आनंद सिंह खिंची,कैलाश सिंह पंवार व वीरेंद्र सिंह गौड़ द्वारा रिबिन काट कर शुभारंभ कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जानकारी देते हुवे लोकेंद्र सिंह गौड़ ने बताया ,कि जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि जिस प्रकार नेताओ द्वारा रिबिन काट कर नए निर्माण कार्यों का शुभारंभ कर श्रेय लिया जाता है। उसी प्रकार यु.का. द्वारा देवास जिले की समस्त खस्ताहाल सड़को व अधूरे निर्माणों का शुभारंभ कर सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो को इसका श्रेय दिया जाएगा । तथा उनके झूठे वादों व नाकामियों का बोध करवाया जाएगा।
इस दौरान मौके पर रईस खान, शुभम सिंह गौड़, श्रीकांत चौहान , हर्षराज सिंह राठौड़, राहुल सिंह ठाकुर ,राहुल सिंह पंवार, बंटी ठाकुर,अंतर सिंह ठाकुर,शेलेन्द्र ठाकुर,बसंत सिंह गौड़,गिरधारी लाल चौधरी, नवीन,राकेश, विशाल, चेतन,पिंटू बैस, शिवपाल ,जितेंद्र मालवीय, राजेन्द्र सिंह बैस, युवराज सिंह गौड़ आदि खोकरिया, जलोदिया व बड़ी चुड़लाई के यु. का. साथी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में आभार कुंदन सिंह गौड़ ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here