म.प्र अनु.जा कल्याण संगठन के होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष शिंदे बने देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
271

म.प्र अनु.जा कल्याण संगठन के होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष शिंदे बने

खातेगाँव /देवास

सुनिल चौहान

खातेगाँव :– मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति समाज कल्याण संगठन के प्रांतीय संरक्षक डॉ.जगदीश सूर्यवंशी भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक एवं प्रांतीय संयोजक पी.सी चौधरी तथा प्रांतीय सलाहकार सुमित पलासिया की अनुशंसा के आधार पर हरदा निवासी रामधन शिंदे को होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष के पद पर प्रांतीय अध्यक्ष शांताराम बोहरे ने नियुक्त किया !
शिंदे होशंगाबाद संभाग के संभागीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने पर समस्त साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी !
प्रांतीय महासचिव रामहेत सूर्यवंशी, प्रांतीय सचिव रामेश्वर खेड़े, प्रांतीय सह सचिव जयनारायण पेठारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप बोहरे, प्रांतीय प्रवक्ता हरिप्रसाद राठौर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मोहन भास्कर, इंदौर संभागीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुजराती, उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मंडलोई, महासचिव मांगीलाल सोनेर,सचिव हरिसिंह सिसोदिया,
खंडवा जिला अध्यक्ष महेश पवार, सीहोर जिला अध्यक्ष नरेंद्र खगराले, उपाध्यक्ष बलराम धोसिया, देवास जिला अध्यक्ष सहज सरकार, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद हरियाले, महासचिव कैलाश बारवाल, कन्नौद ब्लाक अध्यक्ष शांतनु बौद्ध, तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सिरसोद, सतवास तहसील अध्यक्ष देवीसिंह घुणावत , खातेगांव तहसील अध्यक्ष गणेश शिवरा, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सारवान, उपाध्यक्ष मैकमिलन पवार , नसरुल्लागंज तहसील अध्यक्ष धरमसिंह मेहरा, मायाराम माणिक, जीवन सिंह निशोद,आत्माराम साठे, सुमित सावनेर ,विनोद पवार , सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने शिंदे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन का आभार माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here