मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित

0
201

मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित

कांटाफोड़- नगर परिषद कांटाफोड़ में शुक्रवार को मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश दुबे,मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल, विशेष अतिथि नगर अध्यक्ष सुशील पंसारी,सत्यनारायण तिवारी बन्धु,सन्तोष चौबे, पुरुषोत्तम बियानी बियाणी,ओम जायसवाल,जगदीश सोनी उपस्थित थे जिनका स्वागत मुख्य नगर परिषद अधिकारी मकसूद अली व नगर परिषद अधिकारी सतीष घावरी द्वारा किया गया। शासन की योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर पात्र हितग्राहियों व प्रधानमंत्री आवास के 306 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए।साथ ही अतिक्रमण में टूटी दुकानों का पुनः निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दुकान दारों को दुकानों की चाबियां भी प्रदान की गई । परिषद प्रांगण में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकम लाईव उद्बोधन भी प्रसारित किया गया कार्यक्रम में संतोष तिवारी,सुनील राठौर, कुन्दन मामा,जब्बार शाह वेल्डर,कपिल राठौर,योगेश पटेल,रुखड़िया अलावा,कमलेश शर्मा,विष्णु मालवीया,योगेश जोशी, व निकाय कर्मचारी धर्मेंद्र राजपूत,दीपक सोनाली, नीलेश धुर्वे,आनंद अमोदिया,बलिराम शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here