मिलावटी दूध और मावा बेचने वाले गिरोह बैंक नोट प्रेस पुलिस की गिरफ्त में

0
431

मिलावटी दूध और मावा
बेचने वाले गिरोह बैंक नोट प्रेस पुलिस की गिरफ्त में

आधा क्विंटल मावा 240 लीटर दूध परिवहन करते मिलावट खोर धराए
शहरी क्षेत्र में डेरी पर देने जा रहे थे मिलावटी दूध मावा

पूरे जिले में मिलावट खोर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिलावट खोर के खिलाफ कार्रवाई के बाद लगातार मिलावट खोर देवास जिले में पकड़ा भी रहे हैं पूर्व में एक बैंक नोट प्रेस में दूध मावा मिलावट खोर जीरो पकड़ने के बाद बैंक नोट प्रेस पुलिस ने ही देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल के मार्गदर्शन में विजयगंज मंडी रोड से एक महिंद्रा जीप में भारी मात्रा में मिलावटी मावा और दूध परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने विजय गंज मंडी रोड से महिंद्रा जीप सी 1674 को रोक कर जब तलाशी ली तो उसमें से 240 लीटर दूध और 50 किलो मावे के साथ दो आरोपी रिजवान पिता यूसुफ पटेल गांव शिलावटी अरबाज पिता इब्राहिम पटेल को गिरफ्तार किया । जिनके खिलाफ मिलावटी खाद्य पदार्थ की कार्रवाई की जा रही है बताया जा रहा है कि यह मावा देवास में मोनिका डेरी पर डिलीवरी देने के लिए ला रहे थे परंतु रास्ते में ही पुलिस की सक्रियता से मिलावट खोर पकड़े गए ।
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका टीआई उमराव एसआई सोनिया धाकरे मनोज पटेल राजेंद्र सिंह पवार शिव गुर्जर शिव वसुनिया अभिषेक की रही है पुलिस अधीक्षक ने सभी को पुरस्कृत कर देगी घोषणा की है।
लेकिन इस पूरी कार्यवाही के बाद
एक बार उन अधिकारियों पर उंगली उठ रही है, जिनके ऊपर इन मिलावट खोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here