माधवराव जी सिंधिया की 18 वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्थानीय कृषि मंडी में संपन्न नितेश नागर पत्रकार

0
796

माधवराव जी सिंधिया की 18 वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्थानीय कृषि मंडी में संपन्न
बरोठा :- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधवराव जी सिंधिया की 18वीं पुण्यतिथि बरोठा में कृषि उपज मंडी के समीप उनकी प्रतिमा स्थल पर जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश पांचाल की अगुवाई में मनाई गई इस अवसर पर बरोठा के पूर्व सरपंच निर्भय सिंह जी नागर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीनिवास सोली वाल युवा नेता समीर मेहता आदि अनेक वक्ताओं ने स्वर्गीय माधवराव जी सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय सिंधिया जी का भारत देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है वह भारत सरकार में जिस विभाग के भी मंत्री रहे उस विभाग में उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य किया आज से ठीक 18 वर्ष पूर्व भारत देश ने भविष्य का एक प्रधानमंत्री खो दिया इस भारत देश में स्वर्गीय श्री सिंधिया जी की रिक्त स्थान की पूर्ति होना असंभव है हमारी उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके बताएं मार्ग पर चलकर इस प्रदेश एवं देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर जायसवाल बरोठा नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश रामडिया जगदीश मालवीय पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नागर युवक कांग्रेस हाटपिपलिया विधानसभा महासचिव संजय सोली वाल जाकिर मंसूरी प्रदीप नागर अशोक नागर बंटी कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नागर जितेंद्र जायसवाल मुकेश नागर विजेंद्र दरबार अंकित पटेल अनिल नागर अखिलेश नागर अमन नागर गोपी नागर रोहित नागर आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय माधवराव जी सिंधिया के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन मुकेश नागर ने किया एवं अंत में आभार दिनेश पांचाल ने माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here