मां लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
देवास/नेवरी
देवास /नेवरी मां लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर बरोठा फाटा स्थित मंदिर पर मां लालबाई फूलबाई माता सेवा समिति द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए । मंदिर समिति के सदस्यो की मीटिंग रखी गई । जिसमें निर्णय लिया गया कि अप्रैल मई के महीने में जहां पूरी तरह पानी की व्यवस्था ठप हो जाती है ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकते हैं । ऐसी समस्या को देख समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि हम इस पानी के संकट को अपने प्रयासों से दूर करने की कोशिश करेंगे इसी को देखते मंदिर समिति द्वारा 4000 लीटर की पानी की टंकी रखी गई । जिसमे शुगर फैक्ट्री के मालिक द्वारा समिति को पानी दिया गया । समिति द्वारा पानी की समस्या को देख पाइप लाइन बिछाकर माता मंदिर पर पानी डाला गया एवं टंकी द्वारा 10 नल कनेक्शन लगाए गए । जिससे कि ग्रामीणों को पानी भरने में सुविधा हो सके मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश जोशी , प्रदीप रावल , आत्मा राम जाट , अनिल गुप्ता, गोवर्धन पांचाल आदि मंदिर समिति के सदस्य की मेहनत से ग्रामीणों को दिनांक 30,5 ,2021 से प्रतिदिन दोपहर 12 से 5:00 बजे तक पानी की व्यवस्था की जाएगी।