मां का भंडारा व भजन संध्या संपन्न
बरोठा :- मां भगवती युवा मंच झंडा चौक द्वारा मां भगवती का विशाल भंडारे व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्याम भक्त नवोदित गायक लक्ष्य गुप्ता द्वारा माता रानी व बाबा श्याम बालाजी के सुमधुर भजनों का रसास्वादन कराया गया माता रानी के भजनों पर युवा खुब थीरके भजनों का शीलशीला रात1.30 तक चला अंत में मां की आरती से भजनों का समापन किया गया मंच के अध्यक्ष श्री रितेश मेहता व साथियों ने सब भक्तों व कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार गणेशा ग्रुप आर्यन ग्रुप नागर चौक बजरंग व्यामशाला मां चामुंडा मंदिर लक्ष्मीपुरा जमीदारी मोहल्ला गढ़ी चौक मालवीय मोहल्ला दयाल चौक आदि कई जगहों पर मां के भंडारे संपन्न हुए