मां अंबे व बाबा भैरव के साक्षात दर्शन
देवास/बरोठा
बरोठा – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव जन्मोत्सव में सात दिवसीय अखंड रामायण भजन कीर्तन कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें नवमी के दिन रात्रि 12:00 बजे मां अंबे वा बाबा भैरव ने साक्षात दर्शन दिए । सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन तेजा दशमी के दिन किया जाएगा । इस वर्ष तेजा दशमी पर निकलने वाले चल समारोह को निरस्त कर दिया गया है । केवल बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे, बरोठा स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर से तेजा दशमी पर धूमधाम से निकलने वाला पारंपरिक चल समारोह कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष निरस्त कर दिया गया है । बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष तेजसिंह नागर ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए ,बाबा को सिर्फ निशान चढ़ाया जाएगा । एवं मंदिर पर ही पूजा आरती कर महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा । इस वर्ष केवल बाबा की सवारी को ही नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा । बाबा की सवारी रामदेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए, नगर भ्रमण कर पुनः बाबा रामदेव जी मंदिर पर पहुंच कर पूर्ण होगी । जहां महाआरती कर महा प्रसाद वितरित की जाएगी ।