महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म नितेश नागर पत्रकार

0
1557

देवास के विनायक हॉस्पिटल में एक महिला ने दिया 3 बच्चो को एकसाथ जन्म।
मक्सी की रहने वाली महिला ने एक साथ 3 स्वस्थ बच्चो को दिया जन्म…तीनो बच्चो का एक-एक मिनट के अंतराल से जन्म हुआ।

महिला ने 3 बच्चे जिन्हें हम साधारण भाषा में “तीड़वा” भी कह सकते है। तीनो ही बच्चे स्वस्थ है,और महिला भी स्वस्थ है । डाक्टर ने बताया, कि तीनो जन्मे बच्चे मेल यानी लड़के है, और तीनो भाई फ़िलहाल स्वस्थ है । एक साथ जन्मे तीन बच्चों को उत्सुकतापूर्वक देखने को अस्पताल में ही मौजूद लोगो की भीड़ सी लग गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here