महिला कृषक ने शहर में वितरित करवाई खाद्य सामग्री देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
362

महिला कृषक ने शहर में वितरित करवाई खाद्य सामग्री

देवास। देश में लोगों ने मिलजुल कर कोरोना को न सिर्फ हराने का संकल्प लिया बल्कि जरूरतमंद लोगों तक खाद्यान्न और भोजन पहुंचाने का नेक काम कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से कोई भी गरीब-असहाय भूखे पेट न सोए, इसके लिए समाजसेवियों के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जरूरतों की मदद का दौर जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के द्वारा सम्मानित ग्राम छोटी चुरलाय की महिला कृषक श्रीमती मानकुंवर बाई राजपूत और सिंहस्थ 2016 सहित कई बार प्रदेश में सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने शहर में सुखी खाद्य सामग्री गरीब, असहायों एवं कमजोरों में वितरित करवाई। श्रीमती राजपूत ने कोरोना महामारी मैं पूर्व में भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 सो रुपए जमा किए हैं। उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी से हम सभी को मिलकर लड़ना है और इसे देश से भगाना है। राजपूत ने आगे भी उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here