- 🌴 *मन्नत पूरी होने पर पुत्र को 10 लाख 7 हजार रुपए से तोल राशि मंदिर को दे दी*
तेजा दशमी पर्व पर बड़नगर में एक पिता ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने पुत्र को उसके वजन के बराबर के रुपए से मंदिर में तोला और 10 लाख रुपए से अधिक की राशि सामाजिक कार्य मंदिर निर्माण के लिए भेट कर दी।
तेजा दशमी एक प्रमुख त्योहार है और लोक देवता तेजाजी या वीर तेजा को समर्पित है। उन्हें भगवान शिव के अवतारों में से एक माना जाता है। वीर तेजाजी की दशमी पर मंगलनाथ पथ निवासी चतर्भुज पिता भगवान जाट ने अपनी चार वर्ष पूर्व ली मन्नत पूरी होने पर अपने तीस वर्षीय पुत्र वीरेंद्र को उसके वजन 82 किलो के बराबर 10 लाख 7 हजार रुपए में तोल कर संपूर्ण राशि श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंगलनाथ पथ मंदिर निर्माण एवं सामाजिक कल्याण के लिए मंदिर समिति बड़नगर को भेट कर दी। पिता चतुर्भुज ने बताया कि मेरे द्वारा 4 वर्ष पूर्व पुत्र के लिए एक मन्नत ली गई थी और प्रार्थना की थी कि मन्नत पूर्ण होने पर पुत्र वीरेंद्र को उसके वजन के बराबर रुपए से तोल कर सम्पूर्ण राशि मंदिर समिति को दान करूंगा। मेरी मन्नत वीर तेजाजी की कृपा से पूर्ण हो गई तो मेरे द्वारा पुत्र के वजन 82 किलो के बराबर 10 लाख 7 हजार रुपए से तोला गया।