मनमानी कर रहे मेडिकल एवं पैथोलॉजी लैब पर करे कार्यवाही-युवक कांग्रेस देवास
देवास:- नियम को ताक पर रख कर संचालित हो रहे मेडिकल और पैथोलॉजी लेब पर कार्यवाही की जाय को लेकर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका मिमरोद को ज्ञापन दिया ।जिसका वाचन कांग्रेस नेता अजित भल्लाजी ने किया। जिसमे भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस देवास आपसे मांग करता है कि जिस प्रकार मिडिकल का लाइसेंस किराए पर लेकर मेडिकल चलाने वाले खुद के आर्थिक लालच के लिए किसी भी प्रकार की कंपनियों की दवाइयां एवं एक्सपायरी हुई दवाइयां आमजन को दे देते हैं शिक्षित व्यक्ति द्वारा अगर दवाइयों पर एक्सपायर डेट देख ली जाती है तो अपनी गलती मान कर उसे नई दवाइयां दे देते हैं इसे कहीं मेडिकल वाले थोड़े से पैसे के लिए आम जन की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए उनके जीवन से खेल रहे हैं । आप किसी भी मेडिकल पर चले जाइए बिना डॉ. की पर्ची के हर प्रकार की दवाइया आपको उच्चे दाम पर दे दी जाती है। साथ ही डॉ. की लिख पर्ची पर भी डॉ. का भी कमीशन बंधा रहता है इस लिए डॉ. अपने पसंदीदा मेडिकल पर भेजते हैं । ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा या जवाब व्यक्ति ले देकर मामला निपटा देता है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग भी संदेह के घेरे में है बिना उनकी मेहरबानी के ये काम हो ही नही सकता। डॉ अपने आर्थिक स्वार्थ कमीशन के चक्कर में पचासों जांच करवाते हैं ओ भी अपनी पसंद की पैथोलॉजी पर भेज कर साथ ही पैथोलॉजी लैब वाले के द्वारा भी मरीजों से अपनी मनमर्जी के हिसाब से जांच के पैसे लिए जाते हैं शहर में एक ही जांच के अलग- अलग रेट है यह शासन प्रशासन की कमजोरी है कि आज मेडिकल एवं पैथोलॉजी लैब वाले अपनी मन मर्जी के मालिक हैं।जब कि मरीज डॉ को भगवान मानता है ओर विश्वास करता है फिर ये अपनी कमीशन खोरी के लिए उसके विश्वास से खेलते हैं डॉ चाहे तो एक ही बार में देख कर काम ही जांच जो आवश्यक हैं करवा सकता है पर वह ऐसा नही करता? इस प्रकार से पूरा का पूरा खेल कमीशन खोरी पर चल रहा है। जिसमे मिडिकल हो या या पैथोलॉजी लैब हो इन पर ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं स्वच्छता विभाग की मेहरबानी से यह कमीशन खोरी का कारोबार चल रहा है। जिसकी कीमत मध्यम वर्ग ओर गरीब लोगों को चुकाना पड़ती है
अतः भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस आपसे मांग करता है कि सभी प्रकार की जांच के पैथोलॉजी लैब के रेट शासन द्वारा तय किए जाएं साथ ही इस प्रकार के कमीशन खोरी के धनदे में लिप्त लोगों पर मेहरबानी करने वाले ड्रग्स इस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर मनोज राजानी,जय सिंह ठाकुर,शौकत हुसैन,विक्रम पटेल,चंद्रपालसिंह सोलंकी,सुधीर शर्मा,अनुपम टोप्पो,विजय कटेसरिया,महेन बाबा,राहुल पंवार,आनंद बघेला, मलखान देवड़ा, अजय जयसवाल, गोविंद जयसवाल, नंदकिशोर पंचाल, मनीष परमार, विष्णु नागर, भवानी सिंह, हर्ष राठौर, राहुल खोकरिया, सुनील टोटे, बलराज ठाकुर, विजय पटेल, शकील लक्की राहुल ठाकुर मेंढकी, आकाश चौहान, योगेश यादव मोहित नागर आदि उपस्थित थे। जानकारी सोशल मीडिया जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।