मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
देवास/चिडावद
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार एवं प्रधान कार्यालय इंदौर के मार्गदर्शन में शाखा चिड़ावद द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बैंक महाप्रबंधक कुतुब दीवान जी एवं विशेष अतिथि के रुप में क्षेत्रीय प्रबंधक बी एल खंडेलवाल उपस्थित रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं शाखा प्रबंधक ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता विषय पर जानकारी दी गई एवं ग्राहकों द्वारा दिए गए सुझाव को सुनकर उनके बारे में जानकारी प्रदान की गई शाखा प्रबंधक मोहन परिहार द्वारा स्वागत भाषण बैंक के वित्तीय स्थिति की जानकारी सभी उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों को दी गई कार्यक्रम में ग्राम चिडावद पंचायत सरपंच रुस्तम पटेल भेरवा खेड़ी के सरपंच गोपाल झाल बरखेड़ा सरपंच बाबूलाल कड़ोदिया मुकेश पटेल राजेंद्र सिंह भाटी एवं वरिष्ठ शिक्षक मूलचंद वर्मा मधुसूदन पटेल एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर बैंक द्वारा वित्तीयपोशी हाई वेस्टर ट्रैक्टर एम एस एम आई के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं वाहन की चाबी प्रमुख अतिथि महोदय द्वारा प्रदान की गई आभार प्रदर्शन शाखा अधिकारी सुमेर सिंह भोसारे एवं पंकज कुशवाहा एवं लोकेश मंडलोई द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन शाखा स्टॉप हेमंत चौहान द्वारा किया गया