मध्यप्रदेश युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह पहुँचे हाटपिपलिया विधानसभा
देवास। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ पुरे देश में आज जबरदस्त माहौल है।युवा,किसान,मजदूर,व्यापारी सभी परेशान हो चुके है यह सरकार बात तो किसानों की करती है लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं पहुंचती है पहले कहा था कि हम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करेंगे बावजूद कम कीमत पर खरीदी की गई किसानों के साथ धोखा करना इस सरकार की पुरानी आदत है एक तरह से प्रदेश में घोटाले की सरकार साबित हुए हैं भा ज पा सरकार । मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि 30 अगस्त को भोपाल में अब तक का सबसे बड़ा युवा क्रांति हल्ला बोल आंदोलन हो रहा है आप अधिक से अधिक संख्या में साथियों सहित आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएं। उक्त विचार मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने नगर हाटपिपलिया पहुँचने पर कही इसी के साथ मितेंद्र सिंह ने कहा कि आंदोलन के प्रमुख मुद्दे नर्सिंग घोटाला,युवाओं को शासकीय विभाग में नौकरी के साथ प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार,महिलाओं को पक्के आवास,किसानों को गेहूं धान की फसल खरीदी का न्यूनतम मूल्य एमसपी देने जैसे अनेक जन हित के मुद्दे रखे गए है। सर्वप्रथम मितेंद्र सिंह का विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा नगर हाटपिपलिया के बजरंग चौराहा व ग्राम अरलावदा, बरोठा, सिरोलिया, बापच्या, राजोदा में भव्य स्वागत किया। मितेंद्र सिंह ने हाटपिपलिया से भोपाल आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचेने का सभी से आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान, मनीष चौधरी, प्रेम पटेल, कन्हैयालाल सोनी, राजवीर कुडि़या व अन्य युवा साथी उपस्थित रहे। आभार अध्यक्ष संतोष मेश्रा ने माना।