मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 07 से 13 अक्‍टूबर तक ——– देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
145

मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 07 से 13 अक्‍टूबर तक ———
देवास 06 अक्‍टूबर 2020/ हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत मतदान संबंधी अधिकारियों का विकासखण्‍डवार प्रशिक्षण होगा। मतदान संबंधी अधिकारियों को विकासखण्‍डवार 07 अक्‍टूबर से 13 अक्‍टूबर 2020 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे रहेगा। प्रशिक्षण स्‍थल पर प्रशिक्षणार्थियों का टैम्‍प्रेचर चेकिंग एवं सेनेटाईजर की व्‍यवस्‍था कर, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।
हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन में मतदान संबंधी अधिकारियों को देवास में शासकीय कन्‍या महाविद्यालय देवास, सोनकच्‍छ में उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल सोनकच्‍छ में, टोकखुर्द में शासकीय उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल टोकखुर्द में, बागली में शासकीय मॉडल स्‍कूल बागली में, खातेगांव में शासकीय मॉडल स्‍कूल खातेगांव में तथा कन्‍नौद में शासकीय उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल कन्‍नौद में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here