मतदाता जागरूकता के लिए वोटर सेल्फी पाइंट बनाया
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सेल्फी पाइंट पर ली फोटो, मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान करने जाए तथा सोशल डिस्टेसिंग का करे पालन
देवास, 08 अक्टूबर 2020/ हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 में मतदान अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वोटर सेल्फी पाइंट बनाया गया है तथा हाटपीपल्या क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की जा रही है कि आगामी 03 नवंबर 2020 को होने वाले उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान करे। यह सेल्फी पाइंट जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर सेल्फी जोन बनाए गए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सेल्फी पाइंट पर फोटो ली तथा हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र के मतदाताओं से 03 नवंबर 2020 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने सेल्फी पाइंट पर अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी अपील की है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं आग्रह किया है कि वे हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया है कि वे मतदान पर मास्क लगाकर ही जाएं तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी जिलेवासियों से भी अपील की है कि कही भी जाएं तो मास्क पहनकर ही घर से निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे तथा साबुन से बार-बार हाथ धोये या फिर हाथों को सेनिटाइज करें।