भोपाल⭕मध्यप्रदेश के 20 जिलों में लॉकडाउन नही हटेगा,

0
945

भोपाल⭕मध्यप्रदेश के 20 जिलों में लॉकडाउन नही हटेगा,

ये है वो जिले –
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, विदिशा, रतलाम, खरगोन, बड़वानी,खण्डवा, जबलपुर, नीमच, होशंगाबाद, सागर, बुराहनपुर, मुरैना, ग्वालियर,मन्दसौर, आगर,मालवा और रायसेन शामिल है,

सीएम शिवराज ने दिए संकेत, 17 मई के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार,
भोपाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 17 मई के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वे केंद्रीय नेतृत्व के लगातार संपर्क में हैं।

मध्यप्रदेश- में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए कोरोना मरीज।

सत्यमेव जयते खबर. com आपसे निवेदन करता है
आप घर पर रहें
सुरक्षित रहें
क्योंकि आप देश की अनमोल धरोहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here