भुस्वरूपा फ़ार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी , चापड़ा का उद्घाटन समारोह सम्पन्न देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
320

हैंड होल्डिंग एक्टिविटी-

भुस्वरूपा फ़ार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी , चापड़ा का उद्घाटन समारोह मध्य प्रदेश, सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य में कलश पूजन, व फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशेष अतिथि बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, कृषि विज्ञान केंद्र, देवास के मुख्य अधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, SADO बागली, ब्लॉक हॉर्टिकल्चर अधिकारी,बागली, जिला कृषि अधिकारी देवास, चौहान मैडम, icici फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री अर्पिता शामल, व डेवलपमेन्ट अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा, सहित भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री ने भुस्वरूपा फ़ार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के अब तक के कार्य की सराहना की जिसमे 20 किसानों को गेहूं का ब्रीडर बीज, 20 किसानों को आलू का सीड, 15 किसानों को चना सीड, 18 किसानों को अस्वगन्ध मेडिसिन क्रॉप की खेती , 10 किसानों को नेफेड से प्याज का बीज व 40 किसानों को फ़र्टिलाइज़र दिलाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाने पर FPO की सराहना की।
इस सारे प्रयास मे icici फाउंडेशन का FPO के गठन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, में हर स्तर पर सपोर्ट प्राप्त हुआ है।
यह FPO आगामी प्लानिंग में
1 सीड ग्रेडिंग, पैकिंग, मार्केटिंग,प्रोसेसिंग में किसानों की हेल्प करेगा।
2.आलू की चिप्स यूनिट लगाकर किसानों को आलु की मार्केटिंग व प्रोडक्ट में हेल्प करेगा।
3.कोल्ड स्टोर, वेयरहाउसिंग में हेल्प करेगा।
4.मेडिसिन क्रॉप तुलसी, अस्वगन्ध,मोरिंगा की नर्सरी, व उत्पादन, प्रोसेसिंग व मार्केटिंग करेगा।
विदित रहे कि इसके गठन की प्रक्रिया लॉक डाउन के दौरान icici फाउंडेशन की टीम ने की थी जो कि आज तक इसमें 520 किसान शेयर होल्डर्स के रूप में जुड़े हुए है। जो कि आगामी सालो में 3000 तक होने की संभावना है।
इस अवसर पर के वी के के दीक्षित जी ने उन्नत बीज, उत्पादन, प्रोसेसिंग ,टेक्निकल सपोर्ट की बात की।
Icici फाउंडेशन की अर्पिता जी ने मार्केटिंग, एग्रि प्रोडक्ट प्रोसेसिंग, क्रॉप पैटर्न चेंज करने पर अपनी बात रखी।
विधायक श्री कन्नौजे ने FPO को MSP की खरीदी लाइसेंस देने, नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने की बात की।
Icici फाउंडेशन के शर्मा ने इस FPO के उद्देश्यों, परिचय, गठन , संघर्ष, सफलता , आगामी प्लानिंग पर बात की।
FPO के 10 डायरेक्टर की सम्मिलित प्रयासों को सभी ने सराहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here