भाव में भारी कमी का बोर्ड लगाकर ठेकेदार द्वारा अवैध देसी शराब का विक्रय

0
435

भाव में भारी कमी का बोड लगाकर ठेकेदार द्वारा अवैध देसी शराब का विक्रय

देवास/बरोठा

बरोठा जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर बरोठा में ठेकेदार द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान की आड़ में पास ही भाव में भारी कमी का बोर्ड लगाकर देसी शराब का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है । इस और किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है । क्षेत्र में शराब माफियाओं ने अवैध शराब बिक्री को लेकर चारों ओर जाल बिछा रखा है । बिना किसी खौफ के अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से जारी है । यही नहीं बरोठा व आसपास के क्षेत्र में ढाबो, चाय की होटलो, किराना दुकान, गुमटीओ के माध्यम से अवैध शराब का विक्रय ठेकेदार द्वारा ड़ायरियों के माध्यम से वितरण कर करवाया जा रहा है। कुछ दिन पहले शराब बिक्री को लेकर राजोदा के पास एक ढाबे पर ठेकेदार के लोगों ने ढाबा संचालक पर गोली भी चलाई,इसके बावजूद भी आबकारी विभाग इस अवैध शराब बिक्री पर लगाम नहीं लगा पाया । या फिर यूं कहें कि आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से ही अवैध शराब का गोरख धंधा संचालित किया जा रहा है । क्षेत्र में ऐसा लगता है, जैसे कि आबकारी विभाग ने हीं ठेकेदार को क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करवाने का लाइसेंस दे रखा हो, शायद यही वजह है कि अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है । और अवैध शराब माफियाओं के दिन प्रतिदिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो इस क्षेत्र में शराब के विक्रय और तेजी से जड़ जमा लेगा ,सूत्रों से बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासनिक व आबकारी अधिकारी कर्मचारी की सांठगांठ व अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ,यही नहीं बरोठा पुलिस प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here