भारत माँ की सेवा मे फोजी भाई अपनी ही माँ के अन्तिम समय मे साथ नही दे सका
बरोठा समीपस्थ ग्राम पटाड़ी का एक जवान जो देश सेवा मे लगा हुआ हे ,अपनी माँ का एक लोता लाड़ला बेटा होने के बाद भी अपनी ही माँ की मोत पर उसे मुखानी भी नही दे पाया ,अभी एक माह की छूट्टी पर अपने परिवार के साथ था ,31, जनवरी 2020. को ही वह ड्यूटी पर गया ही था की वहा पहुचते ही उसे जो खबर मिली दिल को दुखा देने वाली खबर थी ,आपकी माँ अब इस दुनिया में नही रही हमारे फोजी भाई का होसला भी त्याग समर्पण बालीदान और न्यायपुर्ण रहा भाई ने कहा की इस माँ का मे तो सिर्फ एक बेटा हूँ ,आप तो गाँव मे मेरे अनेक भाई हे जो मेरी माँ के लिये बेटे से कम नही हे ,आप लोग जो हो अन्तीम संस्कार किजिये ,मे छूट्टी लेकर आऊगा ,मे भारत मॉ की सेवा में हूँ,
बड़ी विडम्बना हे भाई 1. मई को देश सेवा पूरी करके घर लोट रहा हे मगर विधि का विधान देखो इसे कहते हे देश सेवा भारत माँ की सेवा मे फोजी भाई अपनी ही माँ के अन्तिम समय मे साथ नही दे सका। फौजी को मातृशोक
गत दिवस ग्राम पटाडी निवासी शेखर पटेल (फौजी) की माताश्री श्री मति सरजु बाई पटेल का आकस्मिक निधन हो गया।लेकिन उनके सुपुत्र शेखर पटेल उस समय देश की सेवा में कार्यरत होकर अपनी ड्यूटी पर थे।
श्री मति सरजु बाई के निधन पर ग्राम में शोक की लहर छा गईं, व्यापारी गणों ने सम्मान में अपनी दुकानें बंद रखी।ज्ञातव्य है कि मृतात्मा रामचरण पटेल, हजारीलाल पटेल की बहू एवं राजेन्द्र पटेल, किशोर पटेल छोटी काकी जी थी।शोक यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर मुक्ति धाम पहुंची।मृतात्मा को ग्राम के लोगों ने आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।