भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष डालचंद जाट के द्वारा बाड पीड़ित क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं मेडिसिन बांटी गई
देवास/खातेगांव
खातेगांव 50 साल बाद आई हुई भयावह बाढ़ की स्थिति में जहां नर्मदा किनारे कई गांव को बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है एवं जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है कई जगह कई गांव के अंदर तो लोगों के पास रहने के लिए आज की तारीख में आशियाना भी नहीं है इसी संकटकाल की घड़ी में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष डालचंद जाट के द्वारा कई गांवों का दौरा उनकी पूरी टीम के साथ किया गया एवं लोगों का पानी में रेस्क्यू किया गया एवं वहां पर खाद्य सामग्री और मेडिसन बांटी गई जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ उनमें से नल भट्टा एक मेन स्थान है जहां सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं एवं वहां आज की तारीख में देखने पर यह लगता ही नहीं कि यहां पर कभी घर हुआ करते थे डालचंद जी हमेशा समय-समय पर जाकर लोगों की मदद किया करते हैं इसी तारतम्य में उन्होंने नल नील नवाड़ा बजवाड़ा राजोर सिरालिया मिर्जापुर पुराना मेल पिपलिया ऐसे कई गांव में जाकर निरीक्षण किया एवं लोगों को आगे जागरूक एवं सुरक्षित रहने के बारे में बताया उनके साथ में सुरज बाता भागीरथ जी मालवीय शुभम जाट अर्पित तिवारी लोकेश प्रजापत मोइन खान एवं कई अन्य स्थानीय लोग शामिल थे