भारतीय सेना के वीर शहीदों को ग्राम वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
272

हाटपिपलिया नेवरी
✍ रिपोर्ट नरेंद चौहान नेवरी
भारतीय सेना के वीर शहीदों को ग्राम वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी
नेवरी में भारतीय सेना के वीर शहीदों को समस्त ग्राम वासियों ने मोर्चरी चोक फरीदा हिंदू मुस्लिम एकता को कायम करते हुए वीर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर कैंडल मार्च निकाल कर वीर शहीदों को आत्मा की शांति के लिए भगवान से दुआ मांगी एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में शांति प्रदान करने की भगवान से मन्नत मांगी ईदगाह में दुआ मांगी नेवरी ग्राम के समस्त ग्राम वासियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी से संदेश देते हुए कहा वंदे मातरम वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाते हुए कहा कि ऐसे चीनी गद्दारों को जो भी हमारे देश पर हमला कर रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें हमें दिखाना होगा कि हम भारती हैं राम ना तो कभी डालेंगे और ना ही कभी सकेंगे हमें हमारे भारतीय सैनिकों को के बलिदान का मुंहतोड़ जवाब देना होगा नेवरी के हिंदू मुस्लिम के वरिष्ठ नागरिक डॉ जगदीश जोशी परदिप रावल अनिल गुप्ता विनोद प्रजापत शहीद खान साजिद शांह हामिद कुरैशी राजा मेडीकल मुबारिक मंसूरी नितिन मोदी अधिक ग्राम वासी की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पण की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here