भारतीय किसान संघ व बरोठा के किसानों द्वारा फसल में अफ़लन के संबंध में दिया ज्ञापन।
देवास/बरोठा
बरोठा क्षेत्र व आस-पास के गांव में सोयाबीन फसल को लेकर किसान चिंतित हैं । क्योंकि क्षेत्र में जहां फसल में बांझपन हैं । एवं साथ ही अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । इस समय तेजी से तना मक्खी चूसक व ईल्ली का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । बहुत से गांव की फसल इस रोग से बर्बादी की कगार पर हैं । भारतीय किसान संघ व बरोठा के किसानों द्वारा बरोठा नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह को ज्ञापन दिया गया , जिसमें क्षेत्र के किसानों से संबंधित अन्य विषय पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ,इस संबंध में ज्ञापन में उल्लेख किया गया । जैसे सन 2019 के सोयाबीन फसल का बीमा क्षेत्र के किसानों को अभी तक नहीं मिला, बरोठा व आसपास क्षेत्र के सैकड़ो गांवो के किसानों को नर्मदा का पानी नहीं मिल रहा , व आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवर नीलगाय, रोजडे ,जंगली सूअर आदि ,द्वारा किसानों की फसल चौपट कर दी गई । इसके लिए वन विभाग द्वारा किसानों को नुकसान की भरपाई की जाए । आदि कई विषयों को लेकर ज्ञापन में उल्लेख किया गया , इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रसाद सूर्या व बरोठा के किसान अमरदीप नागर ,राजेश पटेल, गोपी किशन नागर, किसान संघ तहसील मंत्री बापू जी ,सत्यनारायण पटेल ,सर्वेश केलवा ,मनोहर राजपूत ,आनंद सिंह दरबार ,तेसिंग नागर, मुकेश नागर ,नेमीचंद नागर ,धर्मेंद्र नागर, पदम पटेल ,रवि पटेल, राजेश नागर आदि की उपस्थिति में बरोठा टप्पा तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार दर्शन सीह को कलेक्टर महोदय व तहसीलदार के नाम ज्ञापन दिया गया ।