भारतीय किसान संघ बरोठा तहसील कार्यकारिणी का गठन

0
226

बरोठा तहसील कार्यकारिणी का गठन

बरोठा /देवास

भारतीय किसान संघ जिला देवास द्वारा बरोठा तहसील का गठन किया गया । कार्यक्रम मैं प्रांत महामंत्री नारायण यादव, जिला अध्यक्ष गोवर्धनलाल पाटीदार ,जिला उपाध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, कार्यक्रम के अध्यक्ष बापूजी ने भगवान बलराम के चित्र एवं अमर शहीद जोगेश्वर नागर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तहसील मंत्री सर्वेश केलवा ने 3 साल का लेखा जोखा दीया । एवं प्रांत महामंत्री नारायण यादव ने पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी गठन के लिए जिला अध्यक्ष गोरधन पाटीदार को चुनाव प्रभारी बनाया गया । तहसील अध्यक्ष का प्रस्ताव सर्वेश केलवा के नाम का प्रस्ताव आया जिसका सभी किसानों ने समर्थन किया व तहसील मंत्री मनोहर सिंह राजपूत , सह मंत्री कमलेश चोधरी को बनाया गया । सुरेंद्र बापू एवं सुभाष चोधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया । एवं यूवा किसान वाहिनी संयोजक गोपी नागर , सह संयोजक ब्रजेश नागर, जैविक प्रमुख कंचन सिंह खोकरिया को न्युक्त किया गया ।
कार्यक्रम बरोठा गडी चोक मे रखा गया जहां न्ई कार्यकारिणी को साफा बान्धकर स्वागत किया गया इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव जी के मन्दिर जाकर दर्शन लाभ लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here