भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

0
325

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
बरोठा :- भारतीय किसान संघ के द्वारा टप्पा तहसील बरोठा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया कि जिस क्षेत्र में फसल में नुकसान अधिक है उस क्षेत्र की फसल की क्रॉप कटिंग होना चाहिए नामांतरण रजिस्ट्री एवं मृतक का नामांतरण प्रक्रिया सरल की जाए नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना में देवास तहसील के सभी गांव डबल चौकी से लेकर विजया गंज मंडी तक के सभी गांव को लाभ मिलना चाहिए वर्तमान सोयाबीन की फसल में जो ऑफलन की शिकायत आई हैं उस पर भी किसान संघ ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को बीमा एवं मुआवजा देने की मांग की जिससे किसानों की अर्थव्यवस्था सुधर सके उक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर भारतीय किसान संघ व क्षेत्र के किसानों द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर धरना आंदोलन कर अपना अधिकार प्राप्त करेगा इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी सत्यनारायण पटेल केदार जी चौधरी सर्वेश केलवा अनोप सिंह राजपूत ईश्वर लाल चौधरी कपिल पटेल आदि समस्त किसान संघ कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here