भारतीय किसान संघ द्वारा बरोठा नगर में तहसील अभ्यास वर्ग संपन्न देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
517

भारतीय किसान संघ द्वारा बरोठा नगर में तहसील अभ्यास वर्ग रखा गया

देवास/बरोठा

बरोठा भारतीय किसान संघ द्वारा बरोठा नगर में तहसील बरोठा का अभ्यास वर्ग रखा गया जिसमें किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या रणछोड़ बा जगदीश नागर अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल जिला कोषाध्यक्ष भारतीय बहादुर पटेल जिला उपाध्यक्ष शेखर पटेल जिला कोषाध्यक्ष बरोठा नगर से बंसी लाल नागर सुरेन्द्र नागर बापू तहसील अध्यक्ष दिनेश पटेल सर्वेश केलवा तहसील मंत्री राजारामजी मीडिया प्रभारी एवं अन्य देवास तहसील के कार्यकर्ता की उपस्थिति में अभ्यास वर्ग रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता फुलसिंग नागर ने कि जिसमें किसानों को भारतीय किसान संघ की रीति नीति एवं उनके अधिकार के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया गया और भारतीय किसान संघ देवास तहसील के साथ में जो सौतेला व्यवहार हुआ मां नर्मदा का पानी देवास तहसील से होकर पाइप लाइन जा रही है पर देवास तहसील के खेत प्यासे हैं भारतीय किसान संघ की मांग है कि हम पठारी भाग पर है हमारे यहां पर कोई बड़ा डैम बड़ा तालाब नदी नहर नहीं है हम देवास तहसील में सबसे पठारी भाग पर है इस कारण सबसे पहले हमें पानी मिलना चाहिए यह कार्यक्रम किसान संघ के समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here