भारतीय किसान संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
454

भारतीय किसान संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल

देवास/बरोठा

सन्नोड़ सेवा सहकारी संस्था सनौड में 22 5 ,2020 को 400 टोकन दिए जिसमें से दिनांक 2,6 ,2020 तक 140 ट्रैक्टर तो ले लिए गए बाकी के ट्रेकटर आज दिनांक तक लाइन में खड़े हुए हैं और गेहू नहीं तुले दिनांक 2,6 ,2020 से तुलाई बंद है कभी लिंक फेल हो जाती है कभी वरदान खत्म हो जाते हैं संस्था की लापरवाही के कारण किसान परेशान है आज वह सोयाबीन की बोनी के लिए दर-दर के लिए भटक रहा है खाद बीज के पैसे नहीं है आज किसान काफी परेशान है इस समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले दिनांक 7 ,6, 2020 से अनिश्चितकालीन धरना सेवा सहकारी संस्था सनोड़ पर चल रहा है इसकी सुध लेने कोई अधिकारी अभी तक नहीं आया है प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया अन्य सेवा सहकारी संस्थाएं तुलाई चल रहा है भारतीय किसान संघ सर्वेश केलवा कमल पटेल अशोक पटेल प्रकाश पटेल बद्री पटेल एवं अन्य किसान संगठन के सदस्य सतनारायण पटेल कोषाध्यक्ष जिला देवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here