भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन का समापन
देवास/बरोठा
सन्नोड भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 9 /6/ 2020 को तीन दिवसीय धरना प्रदेश के उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या एवं गोवर्धन जी पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सर्वेश जी केलवा एवं पूर्व विधायक मनोज जी चौधरी के समक्ष भारतीय किसान संघ की गेहूं तोलने की मांग पूर्ण होने पर धरना प्रदर्शन का समापन किया एवं भारतीय किसान संघ के द्वारा देवास तहसील को नर्मदा से जोड़ने की मांग की गई जिसको पूरा करने का आश्वासन पूर्व विधायक मनोज चौधरी द्वारा दिया गया एवं आज दिनांक को गेहूं तोलाई सनोड संस्था में चालू की गई भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं को इस बात की बहुत खुशी हुई अंत में आभार व्यक्त सत्यनारायण पटेल के द्वारा किया गया