भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा पहुंचे कांटाफोड़ कार्यकर्ताओं को दिया उपचुनाव जीत का मंत्र
उपचुनाव में विजय श्री दिला कर कार्यकर्ता स्वर्गीय नंदू भैया को
दे सच्ची श्रद्धांजलि
कांटाफोड़। बुधवार को बागली विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सिंगी गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता से संवाद को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि बागली विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की कर्मभूमि रही है उनकी प्रेरणा से यहां का प्रत्येक बूथ लेवल का कार्यकर्ता भी मजबूती से संगठन के लिए कार्य करता है खंडवा लोकसभा उपचुनाव के तारीख तय हो गई है प्रत्येक कार्यकर्ताओं को मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएं विजय श्री दिलाना हैभाजपा में चुनाव प्रत्याशी नहीं बल्कि कार्यकर्ता लड़ता है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर बताएं और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार करें
इस दौरान विधानसभा प्रभारी चिंतामणि मालवीय जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल पूर्व मंत्री दीपक जोशी विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे विधायक आशीष शर्मा सहित जिले व प्रदेश के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शक किया