भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई
बरोठा में अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री पित्र पुरुष अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के लाडले विधायक मनोज चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत बरोठा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी के द्वारा मरीजों को फल वितरित किए गए अटल बिहारी जी के संपूर्ण जीवन पर अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष भंवर वकील , कमल नागर मोटर वाइंडिंग जितेन सेठ, भगवती रूद्र वासा, दीपक सोलंकी, कैलाश नागर, पवन नागर, भरत नागर ,अनिल भाटखेड़ी, भगवान सिंह , खोखरिया, अनिल नागर कन्नौद, कैलाश ठाकरे ,बंसी लाल नागर ,दिलीप पाटीदार ,संतोष नागर, लाखन फौजी, रमेश जागीरदार, अनूप जागीरदार, मुकेश डीजे ,सुमेर सिंह फौजी, कैलाश बोरीवाल ,अंजू चौहान, धन सिंह सर, संदीप नागर, मनोज पटेल ,अरविंद डॉक्टर व आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे