भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
490

भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन

खातेगांव समीपस्थ ग्राम अजनास से नर्मदा जयंती पर हुआ भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में अजनास से बागदी संगम तक 13 किलोमीटर तक माता बहनों ने सिंगल पीस चुनरी पकड़ कर पतित पावनी मां नर्मदा को बागदी संगम में अर्पण की जिसमें करीब 87 गांव के लोग आए एवं भोजन प्रसादी में भाग लिया इस क्षेत्र की यह पहली चुनरी यात्रा थी जिसमें इतनी संख्या में लोग आए एवं भव्य आयोजन हुआ यात्रा संयोजक डालचंद जाट ने बताया पर्यावरण को देखते हुए रास्ते में जगह जगह पर वृक्षारोपण भी किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश भी दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here