भव्य एवं अनूठी शिव बारात का आयोजन ।

0
359

भव्य एवं अनूठी शिव बारात का आयोजन ।

देवास/शिप्रा

मां शिप्रा की पावन नगरी मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य एवं अनूठी शिव बारात का आयोजन रखा गया है । सभी भक्तों से निवेदन है कि इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं । शिव बारात दिनांक 14 मार्च 2021 रविवार समय दोपहर 3:00 बजे से दशहरा मैदान शिप्रा शिव मंदिर टंकी के पास से प्रारंभ होकर । शिप्रा घाट पर समापन होगा । शिव भक्त पंकज कटारिया एवं अमित ठाकुर ने सभी भक्तजनों से यात्रा में मास्क पहनकर आने का अनुरोध किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here