भगवान नरसिंह की पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी में तीन बार तेरी ।

0
109

भगवान नरसिंह की पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी में तीन बार तेरी ।

देवास/हाटपिपल्या

हाटपिपलिया विधानसभा में डोल ग्यारस के पावन पर्व पर भगवान नरसिंह की पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी में तेराई गई । जिसमे हजारों संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने आशीर्वाद लिया, व दर्शन किया । एवं सभी अखाड़े वालों का स्वागत किया । इस अवसर पर तंवर सिंह चौहान पुर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ,ग्रामीण जिला काँग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ,रामेश्वर गुर्जर,राजेश तँवर ,हारुन मंसूरी,दीपेन्द्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष युवा काँग्रेस,बँटी गरोठिया,मनोहर भाटिया ,पिंकेश गामी,पिंटू जमोड़िया,कान्हा भाई,कान्हा मिस्त्री एवं सभी युवा साथी उपस्तिथ रहे !
भगवान नरसिंह जी की असीम कृपा समस्त
क्षेत्रवासियों पर सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना !!

विश्वजीत सिंह चौहान
अध्यक्ष
मध्यप्रदेश युवा कोंग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
172 हाटपिप्लिया विधानसभा क्षेत्र द्वारा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here