बढ़ते हुए गड्ढे के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा गड्ढा कूद प्रतियोगिता कराई गई

0
147

देवास…..

बढ़ते हुए गड्ढे के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा गड्ढा कूद प्रतियोगिता कराई गई

देवास- युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में स्थानीय चामुंडापूरी में रोड पर पड़े गड्ढों के अंदर लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन युवा कांग्रेस द्वारा किया गया । सोशल मीडिया जिला संयोजक विनोद राठौर ने बताया कि गड्ढे लम्बी कूद प्रतियोगिता में बच्चो एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गड्ढे लंबी कूद में प्रथम संजय कुमार द्वितीय शुभम सिसोदिया एवं तृतीय स्थान पर भुपेश चौधरी आर्यन सिसोदिया ने प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सील्ड एवं 201रुपये देकर युवा कांग्रेस द्वारा पुरस्कृत किया गया। देवास सिंगापुर की गली के गड्ढे में भरे पानी में युवा कांग्रेस कार्यकार्यताओ ने शिवराज सिंह चौहान के फोटो को डुबाया शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद, युवा कांग्रेस जिन्दाबाद आदि नारे लगाये। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अनुपम टोपो ने कहा कि नगर निगम देवास सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा तो कर रही है, लेकिन क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी हैं, जो गड्ढों से भरी हैं। इन पर चलना बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़कें शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। खास बात यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया और राहगीर अक्सर गिर कर चोटहिल हो रहे है। सड़क का बुरा हाल हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है। काफी अर्से से सड़क की मरम्मत न होने के कारण गड्ढे काफी बड़े बड़े हो गये तथा गिटिया बिखर गई है। हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि प्रदेश के अधिक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी करें इस लिए सरकार गली और सड़कों के गड्ढे नही भर रही है सरकार चाहती है कि खिलाड़ी इन्ही गली के गड्डो में लंबी कूद की तैयारी करें। युवा कांग्रेस के द्वारा रोड पर पड़े गड्ढे में लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया कि जल्द ही नगर निगम द्वारा इन गड्डो को भरा जाये, देवास नगर निगम के अंदर ऐसे कही नगर है जिसमे सड़क के गड्डो के कारण जनता परेशान हैं।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज नागर, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अनुपम टोपो, जितेंद्र ठाकुर अजय चौधरी अभिषेक चौहान नरेश बैरागी दिपेश हरोडे अकरम शेख राजू पठान, शाहिद खान, चेतन गुर्जर दीपक जाटवा, बलराज ठाकुर, अमन पाटीदार, रोहित डांगी श्रीराम राठौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here