ब्रेकिंग न्यूज़ रहस्यमय तरीके से गायब हुआ परिवार मृत अवस्था में मिला।

0
1191

ब्रेकिंग न्यूज

खातेगांव बड़ी खबर

रहस्यमय तरीके से गायब हुआ परिवार मृत अवस्था में मिला

खातेगांव के नेमावर मैं 5 कंकाल एक साथ मिले ,पहली बार इस प्रकार की घटना सुनने को मिल रही है
खातेगांव के नेमावर
क्षेत्र में सनसनी
रहस्यमय तरीके से गायब हुआ परिवार मृत अवस्था में पुलिस को मिला
13/5/ 2021 को गायब हुए परिवार नेमावर थाना क्षेत्र के एक खेत में गड़े होने की शंका पुलिस को मिली पुलिस ने तफ्तीश करते हुए घटनास्थल पहुंची जहां तकरीबन 10 फीट गहरे गड्ढे से 4 शव निकाले गए हैं एक की तलाश की जा रही है आपको बता दें नेमावर थाना क्षेत्र में परिजनों ने 13/ 5 /2021को परिवार के पांच सदस्यों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । तब से ही परिजन व पुलिस इनकी खोज में लगे हुई थे । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रथम दृष्ठा में यह हत्या का मामला लग रहा है ,मिली जानकारी अनुसार सभी शव के पहले तो कपड़े उतारे गए उसके बाद उन कपड़ों को जलाने के बाद उन सभी को गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया । पुलिस ने प्रथम दृष्टा में हत्या का मामला बताया है पर मुलजिम का नाम अभी पुलिस ने नहीं बताया
देखना यह है कि इतने बड़े हत्याकांड में किन लोगों का हाथ है यह तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं इस सब की तफ्तीश होना बाकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here