नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के ओएसडी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है रविवार (7 अप्रैल) को तड़के 3 बजे ही इनकम टैक्स की टीम ने कमलनाथ के निजी सचिव (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दिल्ली से गई इनकम टैक्स की टीम ने इंदौर पहुंचकर प्रवीण कक्कड़ के घर पर छानबीन कर रही है. अब तक तलाशी में करीब 9 करोड़ बरामद हुए हैं.