ब्रेकिंग-न्युज़: संदेही युवती बोलीं- भय्यू महाराज पर हाथ उठाती थी उनकी पत्नी आयुषी,,

0
669


भय्यू महाराज सुसाइड : संदेही युवती बोलीं- महाराज पर हाथ उठाती थी उनकी पत्नी आयुषी
इंदौर. भय्यू महाराज सुसाइड मामले में एक बड़ी बात सामने आई है। जिस युवती पर महाराज को ब्लैकमेल करने का आरोप उसने पुलिस पूछताछ में कहा है कि महाराज पर उनकी पत्नी आयुषी हाथ भी उठाती थी। जांच अधिकारी सीएसपी आगम जैन को उसने बताया कि भय्यू महाराज को आयुषी प्रताडि़त करती थी। पारिवारिक कलह के कारण ही उन्होंने खुदकुशी की है। इधर, पुलिस ने महाराज की बहनों के बयान भी लिए। बहनों ने बताया कि युवती की हरकतों के कारण भय्यू महाराज परेशान थे। महाराज की दूसरी शादी होने के बाद उसके घर आने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन वह जबरदस्ती रहना चाहती थी। पुलिस ने पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की, जिसमें ब्लैकमेलिंग को लेकर अन्य जानकारी देने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस लगातार सेवादारों से पूछताछ कर रही है। ब्लैकमेलिंग की बात सामने लाने वाले पूर्व ड्राइवर कैलाश से भी पूछताछ व बयान लिए गए, जिसमें नई जानकारियां हाथ लगी हैं।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here