ब्रेकिंग-न्युज़ प्रधान मंत्री नरेंद्र-मोदी पहुँचे शिर्डी सांई बाबा के दर्शन करने..

0
1361

शिरडी । साईं समाधि के सौ वर्ष पूरे होने पर शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साईं बाबा के मंदिर पहुंचकर वहां पर पूजा अर्चना की।GB (देखिए मोदी द्वारा की गई पूजा अर्चना का पूरा वीडियो)। पूजा अर्चना के बाद एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मोदी ने गरीबों के घर के बहाने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल में गरीब को झुग्गी से निकालकर घर देने का काम किया है जबकि पहले इस तरह के प्रयास का उद्देश्‍य एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक होता था। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

मोदी ने साईं मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, प्लेनेटोरियम, वैक्स म्यूजियम, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही भूमिपूजन भी किया। संबोधन में पीएम ने कहा कि साईं धाम आकर जनसेवा की प्रेरणा व उत्साह मिलता है। कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि पहले एक परिवार के प्रचार के लिए घर बनते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here