ब्रेकिंग-न्युज़:साईकिल की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली बच्चे,,

0
449

साईकिल न होने से उन्हें एक घंटे पहले स्कूल से निकलना पड़ता है और छुट्टी होने के बाद फिर से एक घंटे पैदल चलने के बाद वापस घर पहुंचते हैं। इससे रोजाना पांच किमी वह स्कूल जाने के लिए पैदल चलते हैं। छात्रों ने कहा कि समग्र आईडी में त्रुटि बताकर उन्हें साईकिल नहीं दी गई, इससे परेशान होना पड़ रहा है। शिकायत पर कलेक्टर ने तुरंत ही समस्या का निराकरण कर बच्चों को साईकिल दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शिकायत करने वालों में छठवी कक्षा के छात्र अंशुल यादव, विशेष यादव, राज यादव, पिंकी यादव, लक्ष्मी अहिरवार, देवी यादव, देवेंद्र आदिवासी, माखन आदिवासी और रामवती प्रजापति के नाम भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here