हाटपीपल्या. सूदखोरों से कर्ज लेकर उनके जाल में उलझे किसान ने हारकर अखिरकार मुक्ति के लिए आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। ग्राम डेरिया साहु निवासी राजेश उर्फ पप्पू पिता रामेश्वर पाटीदार (36) ने रविवार सुबह 6 बजे घर पर कीटनाशक पी लिया। घर वाले उसे गंभीर अवस्था में हाटपीपल्या के निजी हॉस्पिटल लेकर आए। यहां से उसे इंदौर रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। किसान के भाई जानकीलाल पाटीदार ने बताया कि राजेश पर करीब 4 लाख रुपए का कर्ज था। उसने साहूकारों से ब्याज पर रुपए लिए थे, किंतु उनका ब्याज मूल से भी अधिक हो गया। पिछली फसल के उचित दाम नहीं मिलने और इस बार पाले के कारण फसल में नुकसान होने से वह चिंतित था। इस बीच साहूकार वसूली के लिए दबाव बनाने लगे। राजेश ने सूदखोरों को प्याज की फसल बेचकर रुपए भी दिए थे पर वे नहीं माने।पुलिस मामले की जांच कर रही है।