ब्रेकिंग-न्युज़:मंत्रालय में 109 भाजपा विधायकों ने गया राष्ट्रगीत, शिवराज ने कहा- वंदे मारतम का मतलब भारत माता की जय होता है,,

0
972

क्या कहा शिवराज ने वंदे मातरम गायन के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज हमने वंदे मातरम का निर्णय इसलिए किया था कि हमारी भाजपा सरकार ने इसके गायन की शुरुआत की थी, लेकिन नई सरकार ने परंपरा को तोड़ा था, इसलिए हमें आज यहां वंदे मातरम गायन करने का निर्णय किया था। कांग्रेस की सरकार ने वंदे मातरम पहले बंद किया, लेकिन विरोध हुआ और उस पर हमारे मध्य प्रदेश के नागरिकों का दबाव पड़ा, तो इसे नए स्वरूप में लागू करने की बात कही है। वंदे मातरम का कोई नया पुराना स्वरूप नहीं होता। वंदे मातरम सिर्फ वंदे मातरम है। पहले हमने तय किया था वंदे मातरम गायन के बाद हम विधानसभा तक मार्च करते हुए जाएंगे, लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने इसे बाधित करने की अपनी मंशा वापस ले ली है, तो हमने मार्च का फैसला निरस्त कर दिया है। भारत माता का गान वंदे मातरम देशभक्ति का पर्याय है । सरकार ने इसे बंद करने का फैसला वापस ले लिया है और अलग फार्म में शुरू करने की बात कह रही है। वंदेमारतम का फार्म केवल भारत माता की जय होता है, दूसरा कोई फार्म नहीं होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here