भोपाल. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला स्कीम में आपको 14.2 किलो का गैस सिलेंडर महंगा लग रहा तो उसकी जगह 5 किलो का सिलेंडर लिया जा सकता है।
उपभोक्ता को संबंधित वितरक के पास जाना होगा। तेल-गैस कंपनियों ने उज्ज्वला के उपभोक्ताओं को महंगे सिलेंडर से निजात दिलाने के लिए यह निर्णय लिया है।
मध्यप्रदेश में उज्ज्वला के अब तक 52 लाख गैस कनेक्शनों का वितरण किया गया है। भोपाल में यह आंकड़ा तीनों पेट्रोलियम कंपनियों का मिलाकर 71 हजार के पार कर गया है।
71 हजार से अधिक कनेक्शन दिए हैं भोपाल में
उज्ज्वला के उपभोक्ताओं के लिए कंपनियों ने 14.2 किलो के बदलकर 5 किलो का सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। वितरक इसका फायदा देगा