*एक नवम्बर से शुरू हो जाएगी रेलवे की सबसे बड़ी सर्विस, जनरल टिकट के लिए नही लगना पड़ेगा लाइन में, देश मे करोड़ों यात्रियों को होगा फायदा*
1 नंवबर से पूरे देश में यूटीएस मोबाइल एप से भी मिलेगी ट्रेन की अनारक्षित टिकट, टिकट लेने के लिए अब लाइन नही लगाना पडेगा, अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी मिलेगा यूटीएस एप से,
यूटीएस मोबाइल एप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज फोन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर रन करेगा, इसे मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, टिकट की बुकिंग करते समय आपका स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है, इस ऐप के माध्यम से आप एक बार मे केवल 4 टिकट ही खरीद सकेंगे।