ब्रेकिंग-न्युज़:भाजपा ने भी माना, ये थी उनकी हार की सबसे बड़ी वजह,,

0
258

छिंदवाड़ा. विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की करारी हार पर शुक्रवार को हुए मंथन में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खूब भड़ास निकाली। किसी ने कांग्रेस के वचनपत्र, कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम को जिम्मेदार ठहराया तो कोई कार्यकर्ताओं की नाराजगी और संगठन के नेताओं की निष्क्रियता पर बोला। जिला भाजपा कार्यालय में मंडला के वरिष्ठ नेता रुचिराम गुरवानी और कमलेश मालवी की उपस्थिति में हुए इस मंथन में पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित हुए। पूर्व विधायक के चहेते रहे एक नेता ने साफ कह दिया कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी हार का बड़ा कारण है। जितना खर्च करना था, उतना भी नहीं किया गया। हार के कारणों की इस मंथन रिपोर्ट को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके बाद डैमेज कंट्रोल कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here