ब्रेकिंग-न्युज़:देवास-हाटपीपल्या से भाजपा नेता कीं दुकान से पुलिस द्वारा जप्त कीं गई शराब.

0
1002

हाटपीपल्या:करनावद मे बीती रात को एएसआई केथवास और उनकी टीम ने भाजपा नेता संतोष प्रजापत की दुकान पर दबिश देकर अंग्रेजी और देशी शराब पकड़ी।वही उसी के पास मोहन माली कि होटल मे दबिश देकर अलग-अलग तरह की शराब पकड़ी। भाजपा नेता संतोष परजापत पिता बदरी लाल परजापत वार्ड नंबर 3 के घर की दुकान से बरामद शराब की कीमत 3900 बताई जा रही है।वही मोहन माली पिता दरियाव माली की दुकान से शराब जप्त की है उसकी कीमत 2950 बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमारे पास कन्हैया लाल पाटीदार काकु की शिकायत आई थी। जिस पर थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के आदेश पर कार्यवाही की गई। दोनो पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोर तलब है कि पूर्व में भी 4दिन पहले भी वाहन चेकिंग मे अवैध शराब थाना हाटपीपल्या द्वारा पकड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here