ब्रेकिंग-न्युज़:देवास संस्कार भारती शेली रंगोली कार्यशाल

0
1390

?? *संस्कार भारती शैली रंगोली कार्यशाला* ?? *सभी सम्मानित सदस्यों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि देवास में दिनांक 28 अक्टूबर 2018 रविवार को एक दिवसीय रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर, सी बी एस ई, मुखर्जी नगर में सुबह 9 से 4 बजे तक रखी गई हैं। उक्त कार्यशाला में सभी उम्र के माता-बहिन व पुरुष भाग ले सकते है। प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रतिभागी 200 रुपये रखा गया हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि उक्त कार्यशाला देवास संस्कार भारती मातृ शक्तियों द्वारा सम्पन्न होने जा रही हैं। साथ ही यह भी हमारे सौभाग्य का क्षण है कि राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष रंगोली कलाकार इसमें प्रशिक्षण देने वाले हैं। उनके द्वारा निर्मित भव्य रंगोलियां भी मैं यहाँ पोस्ट जरूर करूंगा। सभी सदस्यों से आग्रह है कि रंगोली कार्यशाला के पंजीयन कार्यालय से प्राप्त कर अधिक से अधिक कलाप्रेमियों तक पहुचाये तथा भरे हुए पंजीयन प्रपत्र कार्यालय में शनिवार संध्या 7 बजे तक जमा करवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here