ब्रेकिंग-न्युज़:देवास में राष्ट्रीय स्वयं सेवक का बाल पथ संचलन 28 अक्टूबर को निकल गया।

0
1149

देवास। संघ के शिशु स्वंय सेवकों के अंदर भी देश और धर्म के प्रति जीने का भाव, अनुशासन का भाव, भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का भाव हो। इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक का बाल पथ संचलन 28 अक्टूबर को निकल गया।खेड़ापति इंटरनेशनल के पास स्थित मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ। पथ संचलन में छोटे छोटे बच्चों ने सहभागिता की। पथ संचलन शुरू होकर गगरानी हॉस्पिटल, मोतीबंगला रोड़, उज्जैन रोड़, नई आबादी, स्टेशन रोड़, लाल गेट, पीठा रोड़, तीन बत्ती चौराहा, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार, उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए फिर वही पहुँचा जहां से शुरू हुआ था। वहां पहुँचकर पथ संचलन का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here