नई दिल्ली। कुछ देर पहले प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षक्ष वाली पांच जजों की पीठ में शामिल जज सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। अब पीठ में शामिल जजों ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई के लिए समय सीमा तय करेंगे। सुनवाई भूमि विवाद (टाइटल सूट) को लेकर होनी है। इस बात को संविधानिक पीठ पहले स्पष्ट कर चुकी है। आज शीर्ष अदालत की सर्वोच्च पीठ इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली इस पांच सदस्यीय संविधान पीठ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस धनन्जय वाई चंद्रचूड़ शामिल हैं।